कथ्य एवं सत्य के आधार पर कुछ प्रमुख totke –
नींद में बिस्तर गीला होने से बचाने का टोटका :-
मंगलवार को गुलाब की अगरबत्ती को जलायें तथा अगरबत्ती की राख को भोज पत्र पर जमा करें । गंगा जल से उस राख का लेप बनाकर बच्चे की नाभि एवं पेट पर लगायें । इस totke को एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन करें । बच्चा स्वप्न में बिस्तर पर पेशाब करना बंद कर देगा ।
दांत संबधि टोटके :-
बच्चों के लिए टोटका बालक दांत निकलने के बाद किसीकष्ट से पीड़ित हो और उसका कारण समझ में न आता हो तो उसके निवारण हेतु इस totke का प्रयोग करना चाहिये । सोमवार को लाल डोरे में एक चारमुखी या छह मुखी या सात मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में गुंथाकर उस रूद्राक्ष को गंगा जल से धोकर भगवान शंकर के प्रतिष्ठित शिवलिंग से स्पर्श कराकर एवं धूपबत्ती दिखाकर पहना दें. पहनाते समय ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र का कम से कम पांच बार उच्चारण करे । ऐसा totke करने से उस बालक के उपरोक्त लिखित सभी कष्ट दूर हो जायेंगे ।
आलू की जड़ को बच्चों के गले में बांधने से बच्चों के दांत आसानी से निकल जाते हैं ।
रविवार के दिन पुराना बिजली का तार (ऐसा तांबे का तार, जिसमें कई वर्ष तक विद्युत प्रवाह हो चुका हो) थोड़ा सा काले या नीले कपड़े में लपेट कर बच्चे के गले में बांधने से दांत आसानी से निकल जाते हैं ।
छोटे बच्चों के गिरे हुए दूधवाले दांत को चांदी में मढ़वा कर भुजा पर धारण करने से कठिन दंतशूल एवं दांतों की प्रत्येक बीमारी अच्छी होने लगती है ।
कोई व्यक्ति अपनी स्त्री को छोड़ दूसरी स्त्री के पास जाता हो :-
इसका यह totke है कि पत्नी रविवार को घर में गुगल जलायें तथा पति को येन-केन- प्रकारेण अपने सिर के बाल भस्म करके खिला दे । इस totke से उसका पति दूसरी स्त्री के पास नहीं जायेगा यानी उसका साथ छोड़ देगा ।
अपनी पत्नी से बेवजह झगड़ा करना :-
पति यदि अपनी पत्नी से बेवजह झगड़ा करता हो या उसे प्रताड़ित करता हो तो पति की इस बुरी आदत छुड़ाने के लिए निम्नलिखित totke है –
कभी-कभी पति कुसंगति में आकर या बेवजह अपनी स्त्री को प्रताड़ित करता है । पति की इस बुरी आदत को दूर करने के लिए किसी गुरुवार या शुक्रवार को वह स्त्री किसी प्रकार पति की चोटी के कुछ बाल काट कर रख ले । इससे पति की उपरोक्त आदत में सुधार हो जायेगी । यदि फिर भी सुधार नहीं हो तो घर से बाहर फेंक दे ।
सास तथा श्वसुर वशीकरण तंत्र (vashikaran totke) :-
उपरोक्त तंत्र को रोहूं की रोटी पर हल्दी से लिखें । इस रोटी को काली कुतिया को खिला दें, तो इससे सास का वशीकरण होगा तथा काला कुत्ता को खिलाने से श्वसुर का वशीकरण होगा ।
खुशहाली पाने के लिए टोटका :-
नित्य सूर्योदय के बाद किंतु सूर्यास्त के पहले निम्नलिखित वस्तुएं गाय को खिलायें:-
रविवार- काला गुलाब जामुन
सोमवार- रसगुल्ला एवं नारियल
मंगलवार- टमाटर, जलेबी, काला गुलाब जामुन और सेव
बुधवार- भिंडी, पालक (साग) और अमरूद
गुरुवार- पीला केला
शुक्रवार- सफेद रसगुल्ला
शनिवार- बैगन, काला गुलाब जामुन, बाड़ा ।
इन चीजों को शनिवार को गाय को खिलाने से शनि का कुप्रभाव भी दूर होता है ।
रोगनाश हेतु अमूल्य टोटका :-
शनिवार की रात्रि में बेसन की दो रोटियां ले लें । उस पर सरसों का तेल लगा कर रोगी के ऊपर सात बार घुमाकर उतारें तथा कुत्ते को खिलायें । रोगी को रोग से अवश्य छुटकारा प्राप्त होगा ।
पथरी रोग निवारक टोटका :-
फौलादी लोहे का छल्ला बनवाकर मध्यमा अंगुली में पहनने से (दोनों हाथ की मध्यमा अंगुली में) पथरी रोग धीरे-धीरे दूर होने लगता है ।
मोटापन दूर करने के टोटके :-
रांगा धातु का छल्ला बनवाकर मध्यमा अंगुली में पहनने से मेदावृद्धि या मोटापन दूर होने लगता है ।
दीर्घजीवी पुत्र की प्राप्ति हेतु :-
नींबू के पुराने पेड़ की जड़ को दूध में पीस कर एवं उसमें घी मिलाकर पीने से (स्त्री को पीना होगा) पति प्रसंग द्वारा स्त्री को निश्चित दीर्घजीवी पुत्र होता है ।
सावधानी–
इसमें दिये गये तंत्र, मंत्र एवं टोटकों को अपनी आवश्यकतानुसार अवश्य आजमायें. कुआं प्यासे व्यक्ति को पानी पीने के लिए बनाया गया है. यदि कोई मंदमति उसमें कूदकर अपनी जान दे दे, तो इसमें कुआं बनाने का क्या दोष? इसी प्रकार यह लेख भी लोक कल्याण के लिए लिखा गया है। अतः इसके दुरुपयोग से यदि किसी का अहित होता है, तो इसमें लेखक का कोई दोष नहीं होगा।