Totke वास्तव में आपकी बुद्धि को प्रखर करने हेतु, आपकी सूझबूझ को उपयोगी एवं प्रभावोत्पादक तथा सफल बनाने के लिए मानसिक खुराक का कार्य करते हैं। इससे आपको अपने कार्यों में अवश्य सफलता प्राप्त हो सकती है, यह एक मानी हुई बात है। इसी कथ्य एवं सत्य के आधार पर निम्नलिखित प्रामाणिक एवं परखी हुई totke प्रस्तुत है –
कामना पूर्ति एवं बाधा निवारणार्थ :-
भगवान गणेश जी की मूर्ति या फोटो पर 21 दिनों तक लगातार जावित्री चढ़ायें तथा नित्य रात्रि को इसी चढ़ाई हुई जावित्री को खा लें । निश्चित ही totke आपकी कामना पूरी हो जायेगी तथा आपके सभी विघ्न दूर हो जायेंगे ।
Read more : Manglik dosh क्या है ?
सिंदूर लगी हनुमान जी की मूर्ति का थोड़ा सिंदूर लेकर सीता जी के चरणों में अर्पित करें तथा सिंदूर चढ़ाते समय अपनी कामना को मां सीता से कह दें तथा श्रद्धापूर्वक प्रणाम कर घर लौट जायें । कुछ ही दिनों में सभी बाधाएं दूर होकर आपकी मनोकामना अवश्य पूरी हो जायेगी । यहां याद रहे कि हनुमान जी से जो सिंदूर लें, वह उनके पैर का नहीं हो ।
नये व्यापार में सफलता के लिए :-
शनिवार के दिन इस नये व्यापार से संबंधित कार्यालय से कोई भी लोहे की वस्तु नये प्रतिष्ठान में रख दें। इस लोहे की वस्तु रखने के पूर्व उस स्थान पर थोड़ी सी काली उड़द डाल दें। यह ध्यान रहे कि वह लोहे का टुकड़ा या वस्तु बार-बार हटाग्री न जाये। इस totke को करने से पुराने उद्योग के साथ नया उद्योग भी सफलतापूर्वक फलता-फूलता है।
कार्य में निश्चित सफलता के लिए :-
इसके लिए निम्नलिकित totke प्रस्तुत है. सर्वप्रथम इन वस्तुओं को एकत्रित कर लें-
1) सात हल्दी की साबूत गांठ,
2) सात छोटी सुपारियां,
3)सात जनेऊ
4) सात पीले फूल (किसी प्रकार के हों)
5) सात छोटी-छोटी गुड़ की डलियां,
6) सात 15 के यंत्र
7) 12 वर्ष से कम आयु के सात बच्चे
उक्त सभी वस्तुओं को गुरुवार के दिन एकत्रित कर लें तथा क्रम से उपरोक्त छह वस्तुओं को किसी पीले वस्त्र में एक साथ बांध लें। इसके पश्चात सभी बच्चों को थोड़ी-थोड़ी पीली बर्फी एवं कुछ पैसे देकर विदा कर दें तथा उक्त कथित पीले रंग की पोटली घर में किसी भी शुद्ध स्थान पर रख दें। इस totke के प्रभाव से आपके रुके तथा असफल कार्य स्वयं ही संपन्न होने लगेंगे।
कार्य होने के बाद उपरोक्त कथित छह चीजों को पीसकर सोने या तांबे की ताबीज में भर लें तथा उस ताबीज को सदैव अपने पास रखें। यह ताबीज आप को सदैव सफलता के मार्ग पर ले जायेगा।
साथ ही निम्नलिखित मंत्र का जप रात्रि में कम से कम तीन बार अवश्य करें- ‘ऊं ग्लौं गं गणपतये नमः.’
कार्य में रुकावट समाप्त करें :-
यदि कोई व्यक्ति आपके कार्य में विघ्न डाल रहा हो, तो आप उस विघ्न को दूर करने हेतु निम्नलिखित totke को अवश्य अपनायें। सारी कठिनाइयां व रूकावटें दूर हो जायेंगी।
प्रातः उठते ही तीन बार उस व्यक्ति (जो आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है) नाम लेकर अपशब्द कह। इसके बाद भोजपत्र पर “उस व्यक्ति का नाम ” काली स्याही से लिखें। फिर उस भोजपत्र को पीपल के पेड़ की जड़ में गहरा दबा दें । आपके सभी विघ्न, बाधाएं अवश्य दूर हो जायेंगी। वह व्यक्ति आपके अनुकूल हो जायेगा।
सिर के दर्द निवारण लिए टोटका :-
जिन्हें सिर का दर्द रहता है, उन्हे चाहिये कि वे सूर्य निकलने के पूर्व घर से गुड़ की एक डली लेकर निकलें चौराहे पर आकर पश्चिम की ओर मुख करके खड़े हों तथा गुड़ की डली को मुंह से कई टुकड़े करके वहीं फैंक दें और फिर घर वापस आ जायें।
आप आश्चर्य करेंगे कि आपके सिर का दर्द समाप्त हो गया ।
दृष्टि /नजर दोष :-
गाय के गोबर से चौमुखी दीप बनाकर उसे तिल के तेल से पूरित करके जला दें।
अब दीप में एक डली गुड़ भी डाल दें। इस दीपक को घर के मुख्यद्वार पर रख दें तथा जिसको नजर लगी है, उसे देखने को कहें, तो दृष्टि दोष समाप्त हो जायेगा।
लड़कियां ही लड़कियां पैदा होना :-
जिस स्त्री को लड़कियां ही लड़कियां पैदा होती , उसे चाहिये कि वह किसी रविपुष्य योग में शेर तथा बिल्ली की नख लेकर एक ताबीज में मढ़ाकर अपनी दाहिनी बाजू में बांधे। ऐसा करने से नाल परिवर्तित होकर लड़का पैदा होगा। यह totke अनुभूत है.
सावधानी–
इसमें दिये गये तंत्र, मंत्र एवं टोटकों को अपनी आवश्यकतानुसार अवश्य आजमायें. कुआं प्यासे व्यक्ति को पानी पीने के लिए बनाया गया है. यदि कोई मंदमति उसमें कूदकर अपनी जान दे दे, तो इसमें कुआं बनाने का क्या दोष? इसी प्रकार यह लेख भी लोक कल्याण के लिए लिखा गया है। अतः इसके दुरुपयोग से यदि किसी का अहित होता है, तो इसमें लेखक का कोई दोष नहीं होगा।